क्रॉस चेक: IDA के तीनों ब्रिज की ड्राइंग परखेगा IIT इंदौर, फिलहाल लवकुश चौराहा पर बनने वाले फ्लायओवर की डिजाइन भेजी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- IIT Indore Will Test The Drawings Of All Three Bridges Of IDA, At Present Sent The Design Of The Flyover To Be Built At Lavkush Intersection
इंदौर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

IIT इंदौर
- खजराना फ्लायओवर का भूमिपूजन टला
- आईआईटी इन ब्रिज की डिजाइन में कोई कमी निकालेगी तो उसे पूरा कराया जाएगा
लवकुश चौराहा, भंवरकुआं और खजराना पर बनने वाले सिक्सलेन फ्लायओवर की ड्राइंग, डिजाइन पर अंतिम मुहर आईआईटी इंदौर की लगेगी। प्राधिकरण ने अपनी सलाहकार कंपनी और ब्रिज बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर की डिजाइन को क्रॉस चेक कराने के लिए आईआईटी इंदौर के पास प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजी है। आईआईटी इन ब्रिज की डिजाइन में कोई कमी निकालेगी तो उसे पूरा कराया जाएगा। फिलहाल लवकुश चौराहा की डिजाइन भेजी गई है। इसके बाद खजराना और भंवरकुआं की डिजाइन भी भेजी जाएगी।
खजराना फ्लायओवर का भूमिपूजन टला
खजराना चौराहा पर रविवार को होने वाला फ्लायओवर का भूमिपूजन टाल दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए थे, लेकिन प्रधानमंत्री पर लिखी किताब का विमोचन कर लौट गए। अब उनके अगली बार इंदौर आगमन पर यह कार्यक्रम कराया जाएगा। खजराना के बाद भंवरकुआं ब्रिज का भूमिपूजन अलग से होगा।
Source link