करंट लगने से युवक की मौत: खेत पर पानी का पंप चालू कर रहा था किसान

[ad_1]
मुरैना37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना के पहाड़गढ़ क्षेत्र के मामचोन गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक अपने खेत पर पानी का पंप चालू कर रहा था। उसी दौरान उसको करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें, कि किसान पंचम कुशवाह, उम 35 वर्ष, अपने घर से खाना खाकर खेत पर गया। वहां जाकर उसने खेत पर खेत की सिंचाई करने के लिए पंप चालू किया। पंप चालू करने के दौरान ही उसे करंट ने पकड़ लिया। िजस समय यह घटना घटी, उस समय पंप पर कोई मौजूद नहीं था। लिहाजा करंट की चपेट में आकर थोड़ी देर वह तड़फड़ाया और उसने वहीं दम तोड़ दिया।
घरवालों को देरी से मिली खबर
घटना के काफी देर बीत जाने के बाद उसका घर का सदस्य जब खेत पर पहुंचा तो देखा कि वह वहां पर मरा पड़ा है। उसके बाद अन्य घरवाले वहां पहुंचे जहां उसकी लाश पड़ी थी। बाद में पहाड़गढ़ थाना पुलिस ने युवक के शव का पीएम कराया तथा मर्ग कायम किया।
Source link