हरदा में दैनिक भास्कर का ‘रूबरू’ कार्यक्रम: लोगों ने उठाए वार्ड की समस्याओं से जुड़े मुद्दे, नपाध्यक्ष ने थोड़े समय में हल करने का दिया आश्वासन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • People Raised The Issues Related To The Problems Of The Ward, The Mayor Assured To Solve Them A Little

हरदा40 मिनट पहले

रविवार को शहर की गौर छात्रावास में दैनिक भास्कर ने रूबरू कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें वार्ड 1 से 8 के नागरिकों ने वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में नागरिकों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को उठाया। इस दौरान नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।

शहर के इन वार्डों की प्रमुख समस्याओं में अतिक्रमण, सड़क, नाली, पानी और नालों पर अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य करना रही। वार्ड 1 में पक्की सड़क की समस्या सामने आई। वहीं सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने को लेकर वार्ड के लोगों ने अपने सुझाव दिए।

गंदे पानी की उठाई समस्या

विनोद गौर और गोकुल पटेल ने कहा कि नई कॉलोनी का सारा गंदा पानी उनकी कॉलोनी में आ जाता है। जबकि उनकी कॉलोनी वैध है। यहां गंदा पानी आने से बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। वहीं यहां रहने वाले लोगों को दुर्गंध के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।

नालियों पर लोगों ने किया अतिक्रमण

वहीं वार्ड 6 के राजेश सोनी ने नल लाइनों के फटने से सड़क पर पानी जमा रहने के साथ सड़कों को मरम्मत कराने की समस्याओं को रखा। वहीं वार्ड 5 के पार्षद प्रदीप सोनी ने पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण और बाजार क्षेत्र में पार्किंग की समस्याओं को उठाया।

लोगों की मांग पर बदला पानी का समय

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने शहर के इन वार्डों में वार्डवासियों की मांग पर जल वितरण का टाइम शाम की जगह सुबह करने का आश्वासन दिया। वहीं अतिक्रमण हटाने के लिए मुहिम चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन भी नागरिकों को वार्ड में कमियां दिखाई दे रही है, उन्हें तत्काल हल कराया जाएगा।

वहीं वार्ड में कचरा वितरण के लिए आगामी तीन महीनों के भीतर सभी 35 वार्ड में कचरा एकत्रित करने के लिए आने वाली गाड़ी में वाहन के ड्राइवर और कर्मचारी का मोबाइल नंबर लिखा जाएगा। वार्ड में अतिक्रमण या अन्य समस्याओं को हल कराने वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में वार्ड समितियों का गठन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई और पार्कों की दुर्दशा सुधार और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है।

दैनिक भास्कर की पहल की प्रशंसा

उधर, कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद एएसपी राजेश्वरी महोविया ने दैनिक भास्कर की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन शहर के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। आयोजन में वार्ड एक की पार्षद मीरा कूचबंदिया, पार्षद रानी प्रजापति, दिनेश मौर्य, प्रदीप सोनी, अनिता राठौर, लोकेश राव मराठा, मनोज महलवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

वार्ड 4 की पलक गोहर का कहना है कि उनके वार्ड में कुछ लोगों ने नालियों पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया है। जिससे अन्य घरों के सामने नाली का पानी जमा हो जाता है।

इसी तरह वार्ड 2 में सबसे ज्यादा समस्याएं सामने आई। वार्ड के बुजुर्ग आरएस गौर ने कहा कि शहर के कई लोग नियमित रूप से जल एवं संपत्ति कर जमा कर रहे है। वहीं कुछ लोगों ने सालों से इन करो का भुगतान नहीं किया है। सारी सुविधाओं का लाभ ले रहे है। जिससे नपा को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

राजेंद्र धनगर ने कहा कि कचरा गाड़ी समय से नहीं आती है। पल भर में निकल जाती है। जिससे नागरिक कचरा भी नहीं डाल पाते। कभी नागरिकों की समस्याओं को हल करने अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते। जिससे समस्या हल नहीं हो पाती।

वहीं वार्ड 8 के मुस्तुफा खाने ने तीन वार्डों का पानी आने से खेडीपुरा के नाले का पानी सड़क पर आने की समस्या रखी।

वार्ड 2 की शबीना अली ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन के लिए किराए का भवन है। यहां पर आंगनबाड़ी का भवन बनना चाहिए।

कचरा प्लान के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति

नपा में सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया ने कहा कि जल्द की शहर की सबसे बड़ी समस्या कचरा निपटान के लिए जगह मिलने पर प्लांट तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम के पास कचरा फेंकने की समस्या सालों से रही है। उसे जमीन मिलने के साथ ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन से कचरा प्लान के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति मिल गई है।

वार्ड 4 के जितेंद्र हरने ने मुक्तिधाम के पास कचरा जलने से निकलने वाले प्रदूषित धुंए से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने की समस्या रखी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button