जंगल में मिली हाथ कटे युवक की लाश: 4 दिन पहले गणेश पंडाल से हुआ था लापता, जांच में जुटी बुढ़ार थाना पुलिस

[ad_1]
शहडोल17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बीते दिनों बुढ़ार के गणेश पंडाल से लापता हुए एक युवक का शव आज संदिग्ध हालत में झाड़ियों में मिला है। शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई गई है। माना जा रहा है कि, युवक की हत्या करने के बाद क्षेत्र के समीपी जंगल में ले जाकर फेंक दिया गया है। उसका एक हाथ भी कटा हुआ पाया गया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र के सरईकांपा के रहने वाले मूरतलाल पिता मुन्ना लोधी 5 सितंबर की शाम अपने घर से पास ही गणेश पंडाल में सोने के लिए निकला था। जोकि, पंडाल से अचानक गायब हो गया था। काफी तलाश करने के बाद भी उसके नहीं मिलने पर परिजनों ने बुढ़ार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामला दर्ज किए जाने के बाद आज शनिवार को 4 दिन बाद धनपुरी थाना क्षेत्र के मुड़कटिया नाला के समीप जंगल में मूरतलाल का शव मिला। जिसकी जानकारी लगते ही धनपुरी पुलिस मौके में पहुंची। जिसके बाद कानूनी प्रकिया पूर्ण करते हुए शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इस मामले में धनपुरी एसडीओपी अभिनव मिश्रा ने बताया कि, एक बॉडी मिली है, जो डीकंपोज हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है।

Source link