हर्रई में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जमा किए फार्म: कांग्रेस के प्रत्याशियों ने पितृ पक्ष के एक दिन पहले ही जमा किए नामांकन, भाजपा के संभावित प्रत्याशी पहले ही जमा कर चुके है फॉर्म

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Congress Candidates Submitted Nominations A Day Before Pitru Paksha, BJP’s Potential Candidates Have Already Submitted Forms

छिंदवाड़ा36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर परिषद हर्रई में चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम गुरूवार देर रात घोषित कर दिए थे, वहीं सभी प्रत्याशियों ने शुक्रवार सुबह विधायक कमलेश शाह के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर अपने नामांकन भी जमा कर दिए है। जिसमें मुख्य रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, पर्यवेक्षक कमल राय सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

वहीं भाजपा द्वारा प्रत्याशी के नाम तय नहीं किए गए है लेकिन बताया जा रहा है कि लगभग सभी संभावित भाजपा केंडिडेट ने अपने नामांकन पहले ही जमा कर चुके है। हालांकि रविवार तक आधिकारिक सूची जारी होने की बात कही जा रही है।
इन्हे बनाया गया कांग्रेस प्रत्याशी
दरअसल हर्रई में वार्ड क्रं 1 रमेश इरपाची, वार्ड 2 से श्रीमती मनीषा दुर्गेश ठाकुर, वार्ड 3 श्रीमती हेमा राजेश अहिरवार, वार्ड 4 मानसिंग ठाकुर, वार्ड 5 महेंद्र राठौरिया, वार्ड 6 अमित चौकसे, वार्ड 7 मोनू साहू, वार्ड 8 संजय सीताराम डेहरिया, वार्ड 9 श्रीमती सियावती पति सुनील इरपाची, वार्ड 10 श्रीमती जागृति बबलू चंदनिया, वार्ड 11 श्रीकांत गोलू, वार्ड 12 प्रिंस साहू, वार्ड 13 मंजू चंपालाल सूर्यवंशी, वार्ड 14 श्रीमती कमलेश्वरी दीपक नायक एवं वार्ड 15 श्रीमती संगीता धर्मेंद्र डेहरिया ने नामांकन दाखिल किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button