कुंड में की गणेश प्रतिमा विसर्जित: अगले बरस तुम जल्दी आना, गणपति बप्पा मोरिया के लगाए जयकारे, कुंड पर SDERF और पुलिस तैनात

[ad_1]
अशोकनगर3 मिनट पहले
अशोक नगर में अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह से ही गणेश जी की पूजा पाठ करने के बाद विसर्जन शुरू हो गया। शाम के समय तक बड़ी संख्या में तुलसी सरोवर पर बनाया गए विसर्जन कुंड में मूर्तियां पहुंची, जहां पर मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है। विसर्जन कुंड पर नगर पालिका ने पूरी व्यवस्था की है। कुंड में पानी खराब ना हो इसकी वजह से पूरे कुंड को त्रिपाल से कबर किया है। छोटे बच्चे अंदर गहराई में ना जाएं, इसके लिए बीच में बैरिकेड लगाए गए हैं।
पूजा पाठ के बाद मूर्ति की विसर्जित
सुबह के समय से ही बड़ी संख्या में गणेश जी की छोटी और बड़ी प्रतिमाएं पहुंची वहां पर नगर पालिका ने पूजा पाठ करने के लिए टेंट के नीचे टेबल लगाए गए हैं। उन टेबल पर रख कर पूजा की गई। जिसके बाद गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए अगले बरस तुम जल्दी आना और मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
नगर पालिका और पुलिस की रही व्यवस्था
विसर्जन कुंड पर नगरपालिका पहले से ही पूरी तैयारी में जुटा हुआ था। सुबह के समय से नगर पालिका के कर्मचारी कुंड पर तैनात रहे, वहां पर उन्होंने तालाब से आने वाले पानी के लिए भी अंदर से पाइप गाड़ दिए गए, जिससे लोगों के निकलने से पानी खराब ना हो। साथ ही बीच में बैरिकेड लगा दिए उसके अंदर ही मूर्तियों को विसर्जित किया गया। पूजा पाठ करने के लिए टेंट लगाकर व्यवस्था की है। मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर के चौक चौराहों से लेकर विसर्जन कुंड तक पुलिस चाक-चौबंद रही। साथ ही कुंड पर एसडीईआरएफ की टीम भी तैनात रही, जो लाइफ जैकेट के साथ बैठी रही।

Source link