ट्रेन के सामने आने से दो हिस्सों में कटा अधेड़: आइडेंटिटी प्रूफ ना मिलने से मृतक की नहीं हो पाई पहचान, मालगाड़ी से हुआ हादसा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ashoknagar
  • The Deceased Could Not Be Identified Due To Non receipt Of Identity Proof, The Accident Happened Due To Goods Train

अशोकनगर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाढौरा के दोनों रेलवे फाटक के बीच में पोल नंबर 1021 रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया। इस एक्सीडेंट में वह दो हिस्सों में कट गया। गुना की ओर से अशोकनगर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।

हादसे की जानकारी ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी, वहां से शाढौरा थाने में सूचना की गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो एक अधेड़ दो हिस्सों में कटा पड़ा था। उसका एक हिस्सा ट्रेन की पटरियों के बीच में पढ़ा था, जबकि दूसरा हिस्सा पटरी से कुछ दूर पढ़ा हुआ था।

मृतक को देखा तो उसकी पहचान नहीं हुई, जिसके बाद उसे शाढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। मृतक की उम्र 50 वर्ष के करीब है। उसके पास कोई आइडेंटिटी प्रूफ ना मिलने से पहचान नहीं हो सकी है। अब शाढौरा थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link