दूषित पानी बना डायरिया का कारण!: कुंडाली में बंद पड़ी थी नलजल योजना, इसलिए ग्रामीण पी रहे थे गंदा पानी , सांसद नकुल नाथ के ट्वीट के बाद जागे अधिकारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Naljal Scheme Was Closed In Kundali, So The Villagers Were Drinking Water From The Drain, The Officials Woke Up After The Tweet Of The MP
छिंदवाड़ा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हर्रई ब्लाक की ग्राम पंचायत सामरडोह में दूषित पानी पीने के कारण लोगों का डायरिया का दंश झेलना पड़ रहा है। इस गांव में नल जल योजना पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है, जिसमें सचिव की लापरवाही सामने आई है। यहां शासन के द्वारा टयुबवेल खनन करा दिया गया है लेकिन पाईप लाईन बिछाने का काम अधूरा पड़ा हुआ है। गांव में जल स्त्रोत के लिए जो हेंडपंप सहारा था वह भी खराब है ऐसें में ग्रामीण गांव के एक बरसाती नाले का पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे है जिसके कारण उन्हे डायरिया जैसी बीमारी ने जकड़ लिया।

बुधवार दोपहर को जब सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट किया तब अधिकारियों ने यहां पहुंचकर ग्रामीणों की सुध ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच करने पहुंची जबकि पीएचई विभाग ने नाले के पानी का सेंपल ले लिया है जिसकी रिपोर्ट दो दिन में जारी होगी।
35 लोग अब भी बीमार, बांटी गई दवाएं
बीएमओ डा पीयुष शर्मा के मुताबिक गांव में कुल 30 से 35 लोग बीमार है जिनको स्वास्थ्य लाभ दिया जा चुका है। ऐसे में अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बताई जा रही है हालांकि अभी कुछ लोग यहां बायरल इंफेक्शन से भी जूझ रहे है जिनका भी आज उपचार किया गया है। यहां छिंदवाड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मुआयना करने पहुंची थी।
जपं अध्यक्ष ने भी गांव पहुंचकर ली सुध
बुधवार को डायरिया से पीडि़त परिवारों की सुध लेने के लिए जपं अध्यक्ष रामजी उईके भी कुंडाली पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों का हाल चाल पूछा और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए कि वे यहां हर परिवार की सूक्ष्मता से जांच करे। वहीं पंचायत के द्वारा यहां दो दिन में पेयजल आपूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया गया।
हर्रई के 2 गांव में डायरिया का प्रकोप:50 से 60 परिवार उल्टी दस्त का शिकार, बटकाखापा में चल रहा इलाज, कुंडाली-ओझल ढाना में मचा हड़कंप
नकुलनाथ ने किया ट्वीट
दूषित पानी से बीमार हुए कुंडाली के लोगों की सुध लेते हुए सांसद नकु लनाथ ने टवीट कर चिंता जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि बटकाखापा के ग्राम कुंडाली ओझलढाना में डायरिया के प्रकोप का समाचार मिला है जो चिंताजनक है। कलेक्टर एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है।

Source link




