विदिशा में नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक: मांगी वार्ड के विकास कार्यों की सूची

[ad_1]
विदिशा5 घंटे पहले
विदिशा के नगर पालिका में नवनिर्वाचित पार्षदों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य था कि पार्षदों के वार्ड में होने वाले कामों की सूची बनाकर परिषद की बैठक के एजेंडे में शामिल किया जाए जिससे उन कामों को परिषद की बैठक में पास किया जाए।
आगामी दिनों में नगरपालिका की नवनिर्वाचित परिषद की पहली बैठक आयोजित होना है। उसके पहले अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा और सीएमओ के साथ एक बैठक आज आयोजित की गई जिसमें सभी पार्षद मौजूद थे। इसमें बैठक में सभी पार्षदों से उनके वार्ड में होने वाले कामों की जानकारी मांगी गई ताकि बैठक से पहले एजेंडा में उन कामों को शामिल किया जाएगा और उन कामों को प्राथमिकता से स्वीकृत करा जाएगा और शहर के विकास में कोई रुकावट ना बने।
इस बैठक में नगर पालिका की अध्यक्ष प्रीति शर्मा मौजूद नहीं थी बैठक का जिम्मा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि और सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा शामिल थे जिसपर से कुछ पार्षदों ने आपत्ति उठाई थी कि अध्यक्ष नदारद है । बैठक के दौरान कई पार्षदों ने अधिकारी कर्मचारियों की शिकायत भी की कि कर्मचारी उनकी बातें नहीं सुनते हैं अगर वह कोई काम की बात करते हैं तो उन कामों को नहीं किया जाता।
वही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा का कहना है कि इस बैठक का उद्देश्य आगामी परिषद की बैठक के पूर्व सभी पार्षदों से उनके वार्ड में होने वाले कामों को जानकारी मांगी गई है जिसे उन कामों को प्राथमिकता से एजेंडे में शामिल किया जाए और बैठक में उन कामों को स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा सबसे पहला लक्ष्य शहर की सड़कों को सुधारना है उसके बाद अमृत टू योजना के तहत पेयजल समस्या को दूर करना है। नगर पालिका की विदिशा शहर के अंदर कई खाली जमीन पड़ी हुई है उन पर शॉपिंग कंपलेक्स बनाकर नगर पालिका की आमदनी को बढ़ाना भी हमारा लक्ष्य जिससे और विकास कार्य शहर में हो सकेंगे।
Source link