शिवपुरी में नदी में डूबे दो छात्र: स्कूल में विराजित गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

[ad_1]

शिवपुरी4 घंटे पहले

शिवपुरी जिले में भगवान गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो छात्र डूब गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जिले के बदरवास ब्लॉक के ग्राम पगारा में स्मृति पब्लिक स्कूल में स्कूल में गणपति प्रतिमा स्थापित की गई थी। स्कूल में विराजमान गणेश प्रतिमा का विसर्जन का कार्यक्रम बुधवार शाम को रखा गया था। स्कूल के छात्र शिक्षकों के साथ विसर्जन के लिए गए थे। सभी ग्राम रामगढ़ के पास स्थित खर्रा नदी पर पहुंचे। प्रतिमा के विसर्जन के लिए जब सभी बच्चे पानी मे उतरे तो कक्षा 9 का एक छात्र राकेश पुत्र समंदर सिंह यादव (17) व कक्षा 10 का छात्र संजीव पुत्र मोहर सिंह यादव (18) पानी में प्रतिमा के नीचे दब गए।

विसर्जन के बाद दोनों नहीं तो नदी में ढूंढा

प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी बच्चे गांव वापस लौट रहे थे, तो उन्हें साथ आए राकेश व संजीव नजर नहीं आए। इसके बाद लापता हुए दोनों बच्चों की तलाश करने वापस उसी नदी में स्कूल के शिक्षक व अन्य बच्चे उतरे। नदी में तलाश शुरू की तो उन्हें कुछ देर में संजीव पानी में मिल गया। एसे निकाला गया और उसके पेट में भरे पानी को निकाला, जिससे उसकी जान बच गई।

काफी देर बाद मिला राकेश

लोगों द्वारा तमाम खोजबीन के बाद राकेश मुश्किल से मिला। काफी देर के बाद जब उसे बाहर निकाला तब तक उसकी हालत बेहद खराब हो चुकी थी। स्कूल प्रबंधन के द्वारा दोनों छात्रों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से दोनों को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। डाॅक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल चौकी पुलिस ने छात्र की मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button