नपाध्यक्ष व पार्षदों की फोटो पर कालिख पोतने का मामला: पूर्व सपा नेता बुधन बंगाली गिरफ्तार, टीआई बोले- साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई

[ad_1]

मुलताई18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड पर लगाए गए फ्लैक्स में नपाध्यक्ष सहित दो पार्षदों की फोटो पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मुलताई पुलिस ने इस मामले में सपा नेता एवं बस एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी बुधन उर्फ राकेश बंगाली निवासी तिलक वार्ड पर धारा 501 तथा 151 के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया की साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। 28 अगस्त की सुबह लोगों ने बस स्टैंड पर लगे फ्लैक्स में 3 जनपतिनिधियों की फोटो पर कालिख पुती देखी थी। इसके बाद नपाध्यक्ष सहित दो पार्षदों ने पुलिस से शिकायत की थी। पूरे मामले में महिला जनप्रतिनिधि के अपमान को लेकर विधायक सुखदेव पांसे ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पुलिस से शीघ्र आरोपी को पकड़ने की मांग की थी। बुधवार को राजपूत समाज ने व्यापक प्रदर्शन करते हुए पुलिस को 2 दिन में आरोपी को पकड़ने की चेतावनी दी थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button