CM शिवराज चौहान का आज पन्ना दौरा: पवई MLA के बेटे के निधन के बाद शोकाकुल परिवार से मिलेंगे, स्थानीय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Panna
- Will Meet The Mournful Family After The Death Of Powai MLA’s Son, Will Also Be Involved In The Local Program
पन्ना42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 7 सितaर को एक दिवसीय दौरे पर पन्ना पहुच रहे हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर तैयारियां कर ली और सीएम
4.45 बजे सतना से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 5.05 बजे बनौली (पवई) हैलीपैड पर पहुंचेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री 5.10 बजे कार द्वारा ग्राम रैया सांटा प्रस्थान करेंगे। पन्ना जिले के पवई विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रहलाद लोधी के घर पहुचेंगे, क्योंकि बीते दिनों भोपाल के प्रहलाद लोधी के बेटे का इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया था। सीएम उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलेंगे। जिसके बाद यहां 5.20 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 5.30 बजे कार से वापस हैलीपैड प्रस्थान कर 5.40 बजे हैलीपैड आएंगे।और 5.45 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
Source link