डोल ग्यारस पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन: लोगों ने जान जोखिम में डालकर बेतवा में उतर कर किया प्रवाहित

[ad_1]
विदिशा6 घंटे पहले
विदिशा में डोल ग्यारस पर शहर की सैकड़ों गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। लोगो ने गाजे बाजे और धूम धाम से बप्पा की विदाई की और जयकारे लगाए की गणपति बप्पा की मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ।
डोल ग्यारस के मौके पर अनंत चतुर्थी से विराजित किए गए गजानन की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना के साथ पंडालों और घरों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। शहर के कई स्थानों की झांकियों में विराजे भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए गाजे बाजे ताश पताके और ढोलों की थाप पर युवक युवतियां नाचते हुए चल रहे थे। शहर के प्रमुख मार्गों पर बप्पा की विदाई के लिए श्रद्धालुओं पलक पावड़े बिछा दिए थे। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और नगर पालिका परिषद ने भगवान गणेश की आरती उतारकर विदाई दी गई।
विसर्जन के लिए नगरपालिका ने जानकी कुंण्ड में एक दिन पूर्व बेतवा से पानी भराया गया था। वहा पर विसर्जन के लिए पूरी तैयारियां कर रखी थी । वहा पर बडी प्रतिमाओं के लिए क्रेन रखी थी और जानकी कुंड में होमगार्ड की टीम तैनात थी । प्रशासन ने तमाम इंतजाम कर रखे थे सुबह से देर शाम तक सिर्फ 7 प्रतिमाओं का विसर्जन जानकी कुंड में हुआ जवकि सैकडो लोगो ने जानकी कुंड में विर्सजन न करके बेतवा के तट पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर बेतवा नदी में उतर कर विसर्जन किया । इस दौरान बडी संख्या में बच्चे भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन दिखे ।



Source link