अब रोड प्रोजेक्ट्स को गति: भंवरकुआ से तेजाजी नगर सड़क; स्कूलों-कॉलेजों, आईटी पार्क, कंपनियों को होगी सुविधा

[ad_1]
इंदौर15 मिनट पहले
शहर और सीमावर्ती शहरों से जुड़े रोड प्रोजेक्ट्स का काम जल्द पूरा कराने के मद्देनजर मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, जन कार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर सहित अन्य अधिकारियों ने इनका निरीक्षण किया। इसके तहत भंवरकुआ चौराहा से तेजाजी नगर अंडरपास ब्रिज तक तथा आई ई-2 भूरी टेकरी से नायता मुंडला तक निर्माणधीन सडकों का निरीक्षण किया गया।
इन दोनों सड़कों का काम तेजी से चल रहा है। इसमें भंवरकुआ चौराहा से तेजाजी नगर अंडरपास ब्रिज तक का पूरा होने पर खण्डवा रोड से लगे स्कूल-कॉलेज, आईटी पार्क, कंपनियों से जुड़े लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी। ऐसे ही आरई-2 के निर्माण से आस-पास की कॉलोनियों, आरटीओ, आईएबीटी व बायपास तक सीधे कनेक्टीविटी होगी। साथ ही शहर की अन्य सडकों पर दबाव कम होकर ट्रैफिक सुगम होगा। निरीक्षण में महापौर ने निर्माण कार्य पर संतोष जताया। इसके साथ ही निर्माणधीन कंपनी को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही इलेक्ट्रिक पोल लगाने के कार्य में तेजी लाने की बात कही।
महापौर ने बताया कि उक्त सडक निर्माण के समांतर ट्रैफिक भी बाधित न होते हुए निर्माण काम जारी है। इसकी कड़ी में फिर आर.ई.-2 (भूरी टेकरी से आरटीओ तक) निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त सड़क के एलाइनमेंट के विषय में नगर तथा ग्राम निवेश से समन्वय कर निराकरण करने के भी निर्देश दिए गए। महापौर एवं निगम कमिश्नर द्वारा निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्य में बाधक बस्तियों के विस्थापन के संबंध में भी निगम अधिकारियों से चर्चा की गई।
प्रोजेक्ट एक नजर में
भंवरकुआ चौराहा से तेजाजी नगर अण्डरपास तक सड़क का विकास कार्य
लम्बाई : 6.50 किमी।
चौडाई : पहले फेस में 24.0 मी. चौडाई का काम।
लागत : 52.68 करोड रु
पहले फेस में 6 लेन सीमेंट कांक्रीट सड़क, पूल/ पुलिया निर्माण, मिडियन, सेन्टर लाइटिंग ल इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्टिंग का काम किया जाना है।
निर्माण एजेंसी : मेसर्स पी.डी. अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चरल लि., इन्दौर
समयावधि – 11 माह (जनवरी 2023)
भूरी टेकरी से आरटीओ तक की सड़क
लम्बाई : 4.25 किमी।
चौडाई : पहले फेस में में 24.0 मीटर।
लागत : 42.16 करोड रु.
निर्माण एजेंसी : बी.आर. गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर लि., इन्दौर
समयावधि : 24 माह।
Source link