सागर में 4 हजार शिक्षिकों का हुआ सम्मान: PWD मंत्री बोले- मैं जब तक जीवित हूं, गुरुजनों का सम्मान होता रहेगा, हर समस्या के निराकरण के लिए खड़ा रहूंगा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- PWD Minister Said As Long As I Am Alive, I Will Continue To Be Respected By The Teachers, I Will Stand To Solve Every Problem.
सागर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शिक्षकों का सम्मान करते हुए मंत्री भार्गव।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सागर के रहली में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने 4 हजार शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि जब तक मैं जीवित रहूंगा। रहली विधानसभा क्षेत्र के सभी गुरुजनों का सम्मान इसी तरह होता रहेगा। कोई भी शिक्षक किसी भी प्रकार की समस्या से चिंतित न रहें। मैं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा उपलब्ध हूं। शासन से कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। इसके अतिरिक्त भी यदि आवश्यकता पड़ती है तो हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान से अपनी संस्था के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक अध्ययन कराएं। संस्था की और अन्य समस्याओं के लिए किसी भी प्रकार की चिंता न करेंं।

सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षक।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मनीष वर्मा ने कहा कि आज सभी शिक्षक यह संकल्प लें कि हमें केवल शैक्षणिक कार्य कराकर अपनी संस्था के साथ रहली विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करना है। जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने कहा कि शिक्षकों को यदि किसी भी प्रकार की जिला स्तर की कोई समस्या आती है तो उसके निराकरण की मैं हर संभव कोशिश करूंगा। कार्यक्रम में 364 सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में अपना नाम अंकित करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिषेक भार्गव, राजेंद्र जारोलिया, मनोज जैन, रानी पटेल, पीएल पटेल, देवराज सोनी आदि मौजूद थे।
Source link




