खेल-खेल में नहर के अंदर जल समाधि: रीवा में दोस्त के साथ नहर में नहाने गया युवक डूबा, चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिली लाश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- A Young Man Who Went To Bathe In A Canal With A Friend Drowned In Rewa, Dead Body Found After Four Hours Of Hard Work
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- गुढ़ थाना अंतर्गत लढ गांव का मामला
रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत लढ गांव स्थित नहर में दोस्त के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद नाबालिग दोस्त गांव में पहुंचकर जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया। जानकारी के बाद गुढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने स्थानीय गोताखोरों की मदद से चार घंटे बाद लाश को बरामद की ली है।
फिलहाल पंचनामा कार्रवाई के बाद गुढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को संजय गांधी अस्पताल भेजवा दी है। एसजीएमएच में पहुंची लाश को मर्चुरी में शिफ्ट कर दिया है। अब सोमवार को पोस्ट मार्टम की कार्रवाई की जाएगी। इधर गुढ़ पुलिस ने नाबालिग दोस्त के बयान के आधार पर दुर्घटनाओं के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 10 बजे सुमित तिवारी पुत्र अनिल तिवारी 19 वर्ष निवासी लढ गांव से गुजरने वाली नहर में 14 वर्षीय दोस्त के साथ नहाने गया था। दोनों दोस्त नहर में कम पानी वाले स्थान पर शुरूआत में खेल खेल में नहा रहे थे। इसी बीच सुमित गहराई की ओर चला गया, लेकिन उससे तैरते नहीं बनता था। ऐसे में देखते ही देखते सुमित अपने दोस्त की नजरों से ओझल हो गया।
गांव में पहुंचकर दोस्त ने दी जानकारी
डरा सहमा दोस्त गांव पहुंचकर हिम्मत दिखाते हुए परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद तुरंत पुलिस को अवगत कराया गया। नहर में दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाने का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। साथ ही स्थानीय गोताखोरों को बुलाते हुए नहर में सर्चिंग शुरू की गई। दावा है कि करीब दो बजे लाश बरामद कर ली गई।
Source link