बरसाती नदी में आई बाढ़, अमरगढ़ जंगल में फंसे पर्यटक: पुलिस और SDRF ने सुरक्षित निकाला बाहर, सख्त हिदायत देकर छोड़ा

[ad_1]

सीहोर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बारिश के दौरान शाहगंज रोड स्थित अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर ज्यादा बारिश होने के कारण बरसाती नदी में बाढ़ आ जाने से 100 से अधिक लोग अमरगढ़ जंगल फस गए थे। लोगो के जंगल में फंसे होने की सूचना मिलते ही बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, नायब तहसीलदार अंबर पंथी, डीएफओ और डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कुलदीप मलिक एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में लोग अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते हैं। यहां सभी लोग पिकनिक मनाने आए थे लेकिन तेज बारिश आने के कारण बरसाती नदी में बाढ़ आ गई और यह निकल नहीं पाए तथा जंगल के अंदर ही फंस गए। इन लोगों के जंगल में फंसे होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर सभी व्यक्तियों के सुरक्षित निकाले जाने तक पल-पल की जानकारी लेते रहे और अधिकारियों को निर्देश देते रहे। इन लोगों के निकाले जाने के बाद भी आसपास के पूरे एरिया को सर्च किया गया ताकि कहीं कोई व्यक्ति जंगल के अंदर न रह जाए। डीएफओ श्री सहाय तथा डिस्टिक कमांडेंट कुलदीप मलिक भी मौके पर उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के अमरगढ़ में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं। वर्षा काल में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे स्थानों पर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि सभी लोगों को बारिश के दौरान अमरगढ़ नहीं आने की सख्त हिदायत दी गई। इसके बाद भी यदि कोई अमरगढ़ आते हैं तो उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button