आजाद अध्यापक संघ का धरना प्रदर्शन: पुरानी पेंशन बहाल करें सरकार, कहा- मांगे पूरी ना होने पर भोपाल में करेंगे प्रदर्शन

[ad_1]

डिंडौरी22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को पुरानी पेंशन बहाली और अन्य मांगों के हल को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट तिराहे में वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल के पास प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है। अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के कई विभागों के कर्मचारी और पदाधिकारियों ने समर्थन देते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

आजाद अध्यापक संघ का पुरानी पेंशन बहाली और विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पहले से तय था। नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रैली स्थगित कर दी। जिले भर से हजारों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट चौराहे में सभा करने के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जिला प्रशासन को सौंपा। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित ने बताया कि समय रहते प्रदेश सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है, तो 13 सितंबर को भोपाल में संघ जंगी प्रदर्शन करेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button