भैंसरवास पंचायत सचिव निलंबित: हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे, जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई

[ad_1]

अशोकनगर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अशोक नगर जनपद क्षेत्र की पंचायत सचिव को हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा में ना पहुंचना भारी पड़ गया। जिसकी वजह से ग्राम पंचायत भैसरवास के पंचायत सचिव सुदर्शन शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत CEO के द्वारा की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय अशोकनगर रहेगा।

बता दें, इस समय ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक हर योजनाएं लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं। इसे लेकर अधिकारी काफी सख्त हैं। इसी के संबंध में अधिकारियों के द्वारा लगातार बैठक रखी जाती है। इसमें ना पहुंचना पंचायत सचिव को भारी पड़ गया। 3 सितंबर को ही हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा बैठक रखी गई थी, इस बैठक में भैसरवास पंचायत के सचिव सुदर्शन शर्मा नहीं पहुंचे जिसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीएस जाटव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link