ठेकेदार की लापरवाही-आधे शहर पर पड़ी भारी: फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी ने फोड़ी मुख्य पाइप लाइन,18 पानी की टंकियों में नहीं पहुंचेगा पानी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Company That Made The Flyover Bridge Broke The Main Pipeline, Water Would Not Reach 18 Water Tanks

जबलपुरएक घंटा पहले

जबलपुर में फ्लाई ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। इस बीच कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पानी का पाइप लाइन फूट गया और हजारों गैलन पानी सड़क पर बिखर गया। पानी का पाइप लाइन फटते ही तेज बौछार शुरू हो गया। मानो ऐसा लग रहा था जैसे कि अचानक से ही तेज बारिश शुरू हो गई हो। पाइप फटते ही कर्मचारी मौके से गायब हो गए। ट्रैफिक पुलिस के तैनात जवान ने तुरंत अधिकारियों को इस पूरे मामले की सूचना दी।

बताया जा रहा है कि बल्देव बाग के पास फ्लाई ओवर ब्रिज बन रहा है इस दौरान काम में लगी जे.सी.बी मशीन से पानी का पाइप फट गया और पानी की तेज बौछार फूट गई। पाइप फटते ही हजारों गैलन पानी पूरे सड़क पर बह गया। बताया जा रहा है कि नर्मदा रामनगरा मेन राइजिंग प्लांट की मेन लाइन का पाइप फट गया है। जिसके चलते शनिवार को अट्ठारह पानी की टंकियां नहीं भर पाएंगे। सूचना मिलने पर नगर निगम जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव ने तुरंत ही कर्मचारियों को मौके पर भेजा और पाइप लाइन दुरुस्त करवाने का काम शुरू किया।

नगर निगम के प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लाई ओवर ब्रिज के कर्मचारी काम में लगे हुए थे। उस दौरान काम करते समय लापरवाही पूर्वक जे.सी.बी चलाई और नर्मदा रामनगरा मेन राइजिंग की पाइप लाइन फूट गई। उन्होंने बताया कि फटी हुई पाइप लाइन का काम फ्लाई ओवर ब्रिज के ठेकेदार ही अब करवा रहे हैं। पाइप लाइन फट जाने के चलते शनिवार को शहर की 18 पानी की टंकियां नहीं भर पाएंगे। ऐसे में अब कल आधे शहर के वासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button