रायसेन पहुंचे आशुतोष राणा: लोगों ने श्रीफल और नारियल से किया स्वागत, लोगों ने ली सेल्फी

[ad_1]
रायसेन9 मिनट पहले
फिल्मी जगत की जानी-मानी हस्ती कई फिल्मों में अलग-अलग रोल निभा चुके मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले आशुतोष राणा आज मुंबई से भोपाल पहुंचे। यहां से नरसिंहपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू भैया के साथ वह रायसेन होते हुए उदयपुरा बोरास गाडरवारा से नरसिंहपुर जा रहे थे। इसी दौरान शहर के सागर मार्ग पर उनका अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा जिला रायसेन सहित अन्य लोगों ने साल श्रीफल और माला पहनाकर स्वागत किया। वह 5 मिनट के लिए यहां रुके थे। इस दौरान लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
फिल्मी स्टार आशुतोष राणा ने चर्चा के दौरान बताया कि वह मुंबई से आ रहे हैं। बोरास होते हुए गाडरवारा नरसिंहपुर जाएंगे। रायसेन के लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया, इस पर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया की उनका रायसेन से विशेष लगाव है और वह अक्सर रायसेन से गुजरते हैं। इस दौरान रघुवीर भदोरिया, राकेश चौकसे, डॉ राजेश लोधी, मुकेश राय, कल्याण सिंह लोधी, गौरव शर्मा, कौशल शाक्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।





Source link