एमपी पीएससी: ADPO परीक्षा की तारीख पीएससी ने चौथी बार बढ़ाई, फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे अभ्यर्थी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • PSC Extended The Date Of ADPO Exam For The Fourth Time, The Candidates Will Go To The High Court Against The Decision

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
PSC एग्जाम डेट चेंज का Trend कभी सिलेबस तो कभी परीक्षा पैटर्न के नाम पर बदलाव। - Dainik Bhaskar

PSC एग्जाम डेट चेंज का Trend कभी सिलेबस तो कभी परीक्षा पैटर्न के नाम पर बदलाव।

एमपी पीएससी तय समय पर परीक्षाएं आयोजित नहीं करा पा रहा है। कभी परीक्षा पद्धति बदलने के कारण तो कभी सिलेबस बदलने के कारण परीक्षाएं स्थगित हो रही हैं। पीएससी ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) एग्जाम-2021 की डेट चौथी बार बढ़ा दी है। इसका विज्ञापन 7 जून 2021 को जारी किया था।

5 दिसंबर 2021 को परीक्षा होना थी, लेकिन 22 सितंबर को इसे स्थगित कर दिया। परीक्षा पद्धति ऑनलाइन से ऑफलाइन की गई। इसके बाद 19 जून 2022, 16 अक्टूबर 2022 होनी थी। अब फिर से सूचना जारी कर बताया कि परीक्षा 18 दिसंबर को होगी।

इस बार तारीख बदलने का कारण एग्जाम स्कीम और पाठ्यक्रम रिवाइज्ड बताया गया है। इस फैसले को अभ्यर्थी हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। लॉ प्रोफेसर पंकज वाधवानी ने बताया कि फैसले से हजारों अभ्यर्थियों की तैयारी प्रभावित हो रही है। यह मात्र एक उदाहरण है। इनके अलावा एमपीपीएससी की अन्य परीक्षाओं के साथ भी यही हश्र हो रहा है।

इन परीक्षाओं की तारीख में भी किया गया बदलाव

  • उच्च शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा-विज्ञापन 25 जुलाई 2022 को जारी किया। परीक्षा 25 सितंबर को हाेनी थी। 24 अगस्त को परीक्षा स्थगित कर दी गई।
  • पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ- 20 सितंबर 2021 को विज्ञापन जारी हुआ। परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित करने सूचना 28 जुलाई को जारी की गई थी।
  • चिकित्सा अधिकारी-17 सितंबर 2021 को विज्ञापन निकला। इसके लिए 27 सितंबर से 11 नवंबर तक इंटरव्यू होने थे। 24 सितंबर काे सूचना जारी कर स्थगित कर दी। इसका कारण हाईकोर्ट के आदेश को बताया।
  • उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो)-23 जून 2021 को विज्ञापन जारी किया। परीक्षा 19 दिसंबर 2021 को होनी थी, लेकिन स्थगित कर दी। बाद में परीक्षा तिथि 22 मई 2022 की गई थी
  • राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा-विज्ञापन 22 दिसंबर 2021 को जारी हुआ। 24 फरवरी 2022 को अर्हता बदली। 19 जून 2022 हो प्रारंभिक परीक्षा हुई। आवेदन चार बार खोले गए।
  • स्वास्थ्य विभाग के लिए सहायक प्रबंधक परीक्षा-2021 का विज्ञापन 7 जुलाई 2021 को जारी किया। परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को होनी थी। परीक्षा 14 अक्टूबर 2021 को स्थगित कर दी। परीक्षा नई तारीख 6 मार्च 2022 में हुई।
  • सहायक संचालक संवर्ग परीक्षा-2 फरवरी 2021 को विज्ञापन जारी किया। 14 नवंबर 2021 होने वाली परीक्षा स्थगित की गई। 23 जनवरी 2022 लिखित परीक्षा हुई।
  • दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा-विज्ञापन 1 फरवरी 2022 को जारी हुआ। परीक्षा 22 मई 2022 काे होनी थी। अब 3 जुलाई 2022 को परीक्षा की तारीख घोषित की गई थी।

रिजल्ट में देरी, आयोग के दफ्तर पर युवक कांग्रेस का प्रदर्शन पीएससी-2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा व 2020 और 2021 की प्री के रिजल्ट काे लेकर युवा कांग्रेस ने गुरुवार को पीएससी के दफ्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन साैंपा। इसमें आराेप लगाया कि राज्य शासन नहीं चाहता कि युवाओं काे राेजगार मिले, इसीलिए जानबूझकर पीएससी के मामले काे उलझाया जा रहा। जावेद खान के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द से जल्द तीनों परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करें।

अधिनियमों में बदलाव हुए हैं
हाल ही में विभिन्न अधिनियमों में बदलाव हुए हैं। इसलिए सिलेबस में बदलाव किया गया। ऐसे में एडीपीओ परीक्षा आगे बढ़ानी पड़ी। उच्च शिक्षा विभाग की असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों ने समय बढ़ाने की मांग की थी। परीक्षाओं की तारीख बदलने के संबंध में जो भी निर्णय लिए गए हैं वाे उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखकर ही लिए गए हैं।

– प्रो. राजेश लाल मेहरा, चेयरमैन, एमपीपीएससी

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link