सरकारी नौकरियों में CPCT स्कोर कार्ड जरूरी: प्रशिक्षण के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन

[ad_1]
नर्मदापुरम7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
मप्र शासन द्वारा विभिन्न शासकीय पदों के लिए सीपीसीटी सर्टिफिकेट अनिवार्य है। इसके लिए अल्प अवधि प्रशिक्षण नर्मदापुरम में शुरू हो रहा है। कलेक्टर कार्यालय परिसर जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी नर्मदापुरम के अंतर्गत स्थापित ई-दक्ष केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नवम्बर-2022 में आयोजित होने वाले सीपीसीटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी प्रशिक्षण ले सकते है। प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2022 है। 15 सितंबर तक ई-दक्ष केंद्र नर्मदापुरम में कार्यदिवसों में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किए जा सकेगें। वरिष्ठ प्रशिक्षक ई दक्ष केंद्र अतुल पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण की कुल अवधि 45 घंटे ( Computer Theory + Practical) होगी। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 होगी | प्रशिक्षण का निर्धारित शुल्क रूपए 1000/- रुपए है। जो आवेदक द्वारा जमा किया जाएगा।
प्रशिक्षण संबंधी अधिक जानकारी के लिए अतुल कुमार पाठक (9340771945), वरिष्ठ प्रशिक्षक, ई- दक्ष केंन्द्र, नर्मदापुरम दुर्गेश सोलंकी (9977262711) प्रशिक्षक, ई- दक्ष केंन्द्र नर्मदापुरम से संपर्क कर सकते हैं।
Source link




