जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही: कोविड पॉजिटिव आने पर मरीज को नहीं किया आईसोलेट, मौत के बाद 24 घंटे के लिए बंद किया आईसीयू

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • The Patient Was Not Isolated After Coming To Kovid Positive, ICU Closed For 24 Hours After Death

मंडला6 घंटे पहले

जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मरीज को अस्पताल द्वारा कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद अस्पताल के आईसीयू में सामान्य मरीजों के साथ भर्ती रखा गया। बुधवार को मरीज की आईसीयू में ही मौत हो गई। इसके बाद प्रबंधन ने आईसीयू को सैनिटाइज कराकर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है।

बीजाडांडी ब्लॉक के लावर चरगांव निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग को 24 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वे लकवाग्रस्त और डायबिटीज से गंभीर रूप से पीड़ित थे। 25 अगस्त को उनका कोविड सैंपल जांच के लिए लिया गया। 30 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बावजूद उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट न करके आईसीयू में ही रखा गया।

यहां मरीज के परिजनों के साथ-साथ अन्य मरीजों एवं उनके परिजनों का आना-जाना चलता रहा। बुधवार को मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा आईसीयू वार्ड को खाली कर गुरुवार को सैनेटाइज किया गया है। इसे 24 घंटे के लिए पूर्णत: बंद कर दिया गया है।

मामले की जांच की जाएगी

जिला अस्पताल में एक पॉजिटिव मरीज को आईसीयू में भर्ती रखने पर सीएमएचओ श्रीनाथ सिंह का कहना है कि मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी। उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, लकवा सहित कई गंभीर बीमारियां थी, उनके जीवन पर खतरे को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया था। आपके द्वारा जानकारी संज्ञान में लाई गई है, मामले की जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button