संयुक्त पंजीयक सहकारी सोसायटी भोपाल संभाग का एक्शन: बाबा मछुआ सहकारी समिति मर्यादित लाडकुई को कारण बताओ नोटिस जारी

[ad_1]
सीहोर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बाबा मछुआ सहकारी समिति मर्यादित लाडकुई को क्रियाशील नहीं पाए जाने पर भोपाल संभाग के संयुक्त पंजीयक सहकारी सोसायटी संजय दलेला ने कारण बताओ नोटिस दिया है। यह नोटिस ग्राम वासियों की ओर से की गई शिकायत और सहायक संचालक मत्स्याद्योग जिला सीहोर की ओर से जांच कराए जाने के बाद की गई है।
जांच में बाबा मछुआ सहकारी समिति मर्यादित लाडकुई को क्रियाशील नहीं मिली। जिसके बाद समिति से जवाब मांगा।भोपाल संभाग संयुक्त पंजीयक सहकारी सोसायटी ने गुण-दोष के आधार पर एक पक्षीय कार्रवाई वहीं करते हुए जवाब मांगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us