नागदा हादसे के बाद रतलाम में स्कूल वाहनों की चेकिंग: नामी स्कूलों की बसों में नहीं थे स्पीड गवर्नर और सीसीटीवी कैमरा, 7 बसों के फिटनेस किये निरस्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Speed Governors And CCTV Cameras Were Not In The Buses Of Famous Schools, Fitness Of 7 Buses Was Canceled
रतलाम15 मिनट पहले
रतलाम जिले में भी नागदा हादसे से सबक लेते हुए आज स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चलाया गया । जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस हिमालय इंटरनेशनल स्कूल और नोबेल स्कूल की बसों का फिटनेस परीक्षण किया गया। 7 बसों में स्पीड गवर्नर और सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने पर इनका फिटनेस निरस्त कर चालानी कार्रवाई की गई है । जिला परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी ने बसों में बैठकर इनका स्पीड और फिटनेस टेस्ट किया। संयुक्त कार्रवाई में 45 स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई।
गौरतलब है कि रतलाम में बीते दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया था। इसके बाद आज स्कूल बसों और वाहनों की भी चेकिंग की गई है। चेकिंग के दौरान डीएसपी ट्रैफिक और आरटीओ ने स्वयं बसों में बैठकर स्पीडटेस और फिटनेस टेस्ट लिया। हिमालय इंटरनेशनल स्कूल और नोबेल स्कूल कि 7 बसों में स्पीड गवर्नर एवं सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने पर फिटनेस निरस्त करते हुए चालानी कार्रवाई भी की गई है।
बहरहाल रतलाम कलेक्टर के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी ने स्कूल बसों की चेकिंग कर कार्रवाई भी की है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि स्कूल की बसों में यदि स्पीड गवर्नर और सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हुए थे तो जिला परिवहन कार्यालय से इन बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे मिल गया। वहीं, हर बार हादसों के बाद की जाने वाली खानापूर्ति की बजाए जिला परिवहन का विभाग स्कूल वाहनों को फिटनेस जारी करते समय ही सभी मापदंडों का ध्यान रखे तो स्कूल वाहनों से होने वाले हादसों में कमी लाई जा सकती है।
Source link