घर-घर विराजे प्रथम पूज्य भगवान गणेश: गणेश चौक पर परिवार के साथ विराजे भगवान गणेश, 45 साल से स्थापना की परंपरा
[ad_1]
कटनी8 मिनट पहले
गणेशोत्सव शुरू होते ही प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश घर-घर विराज गए हैं। गणेश चौक में चार दशक से भी अधिक समय से भगवान श्रीणेश की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा जारी है। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापना करने का यह 45वां वर्ष है। हर बार की तरह इस बार भी भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा गणेश चौक में स्थापित की गई है।
साथ में भगवान शंकर, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। बुधवार देर शाम विधि-विधान से इसकी पूजन-अर्चना की गई। शाम से ही श्रद्धालु काफी संख्या में गणेश चैक में पहुंचकर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। भगवान गणेश उत्सव के दौरान हर दिन गणेश चौक में श्रद्धालुओं काफी भीड़ रहेगी। शहर भर से लोग गणेश चैक पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं।
गणेश चौक के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है। साथ ही भगवान गणेश की छोटे आकार की प्रतिमा को लोगों ने घर-घर में भी स्थापित किया है। मुख्य आकर्षण का केंद्र गणेश चौक ही है। यहां पर पंडाल की साज-सज्जा के अलावा आसपास के मार्गों की भी सजावट की गई है। साथ ही यहां पर मेला भी लगाया जा रहा है।
Source link