बालाघाट पुलिस तो मिली सफलता: आदिवासी नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

बालाघाट17 मिनट पहले

16 वर्षीय नाबालिग युवती के अपहरण करने के आरोप मे चार युवकों को परसवाङा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बालिका के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी छोटी बेटी 12वीं क्लास में है। कुछ अज्ञात युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। जिसकी खोजबीन करने पर कोई खबर नहीं मिल रही। पिता की शिकायत पर पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी। दस्तयाबी के दौरान मुखबिरों से सूचना मिली की नाबालिग को बघोली गांव का रहने वाला शैलेष कुमार उर्फ छोटू टांगसे महाराष्ट्र के रत्नागिरी भगाकर ले जाया गया है|

इसके बाद परसवाड़ा थाने के नगर निरीक्षक राजीव उइके ने टीम के साथ शैलेश को पकड़ लिया। जिसके कब्जे से नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। घटना में आरोपी के सहयोगी राहुल सोनवाने (19), विनोद कुमार (23), प्रदीप बगारे (23) थे। परसवाड़ा पुलिस ने बीती रात आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366, 366 (क), 376 और पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस ने बैहर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link