ग्वालियर में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, VIDEO: दुकानदार से विवाद के बाद नाराज महिला ने फेंके बर्तन

[ad_1]

ग्वालियर14 मिनट पहले

ग्वालियर में बर्तन कारोबारी और एक महिला ग्राहक के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जहा दुकानदार ने ग्राहक महिला से अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। जिससे महिला नाराज हो गई और उसने बर्तन की दुकान के बाहर रखें बर्तनों को लात मारकर गिरा दिया। इतना ही नहीं महिला ग्राहक ने हाथों से बर्तन फेंकना शुरू कर दिया। वही महिला और दुकानदार में हो रहे विवाद का वीडियो वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह है पूरा मामला

महिला और दुकानदार में हुए विवाद का यह वायरल वीडियो ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पारस जी के बाड़े में स्थित बर्तन की दुकान के मालिक टाउरामचंद्र गिदवान और महिला ग्राहक के बीच का बताया जा रहा है। पता चला है कि महिला ग्राहक बर्तन की दुकान से कुछ बर्तन खरीद कर ले गई थी। लेकिन पसंद ना आने पर वह उन्हें वापस करने आई थी लेकिन दुकानदार बर्तन वापस करने से मना कर रहा था। इसी बात को लेकर महिला व दुकानदार के बीच विवाद हो गया। छोटी सी बहस से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने महिला ग्राहक से अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। हाथापाई करने से महिला इतनी आक्रोशित हो गई कि उसने दुकान के बाहर रख के बर्तनों में लात मारकर बर्तन फेंकना शुरू कर दिए। वही आसपास के दुकानदारों ने नाराज महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया इसके बाद महिला वहां से चली गई। यह वाइरल वीडियो बीती रात का बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button