बेलाताल में मंत्री पटेल का श्रमदान: एक बार फिर केंद्रीय राज्यमंत्री ने शुरू किया श्रमदान, जलकुंभी से भरा है पूरा तालाब

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- Once Again The Union Minister Of State Started Shramdan, The Whole Pond Is Full Of Hyacinth
दमोहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

दमोह शहर के बीचों-बीच मौजूद बेलाताल तालाब में गुरुवार सुबह से केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्रमदान के माध्यम से सफाई अभियान शुरू किया है। जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए। सुबह करीब 9 बजे तालाब में जलकुंभी निकालने का काम शुरू किया। जो काफी देर तक जारी रहा।
प्रहलाद पटेल पहले भी इस तालाब की सफाई के लिए श्रमदान कर चुके हैं। तालाब में गंदगी ना हो इसलिए पहले भी लाखों रुपए की जालियां भी लगाई गई हैं। लेकिन तालाब में जलकुंभी इतनी अधिक फैल चुकी है कि पूरा तालाब हरे घास के मैदान की तरह दिखाई देने लगा है। इस तालाब की सफाई के लिए मंत्री पटेल ने पहले भी कई बार श्रमदान किया है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस तालाब की दुर्दशा को लेकर पोस्ट वायरल हो रही थी। जिनमें अप्रत्यक्ष रूप से मंत्री पटेल को लेकर कहा जा रहा था कि तालाब कब तक साफ होगा। आज उन्होंने श्रमदान शुरू कर दिया है। मंत्री पटेल ने शहर के लोगों से अपील की है कि वह सभी आकर श्रमदान करें और तालाब को साफ करें।
Source link