9 शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा: रीवा जिले की मऊगंज पुलिस ने 16 लीटर कच्ची व 126 पाव देशी शराब की जब्त, कारोबारियों के खिलाफ आबकारी एक्ट कायम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Mauganj Police Of Rewa District Seized 16 Liters Of Raw And 126 Pav Of Country Liquor, Excise Act Was Instituted Against The Traders
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रीवा पुलिस की अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। यहां बीते दिनों एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर मऊगंज पुलिस ने 9 शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा है। दावा है कि अलग-अलग दबिशों में 16 लीटर कच्ची व 126 पाव देशी शराब जब्त की गई। सभी कारोबारियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया है।
ये है 9 मामले
- 1. ग्राम पाडर में दबिश देकर शीला साकेत पति स्व . रामसुंदर साकेत 45 वर्ष के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब कीमती 1800 रुपए जब्तकर अपराध क्रमांक 538/22 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
- 2. नन्दनपुर में दबिश देकर आरोपी राजनंदन साकेत पुत्र रामनिहोर 42 वर्ष के कब्जे से 5 लीटर महुआ शराब कीमती 1500 रुपए की जब्त कर अपराध क्रमांक 539/22 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
- 3. सलैया में दबिश देकर रामकली साकेत पति हरिप्रसाद साकेत 64 वर्ष के कब्जे से 5 लीटर महुआ शराब कीमती 1500 रुपए जब्त कर अपराध क्रमांक 540/22 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
- 4. पाडर गांव में दबिश देकर राजेश उर्फ पिन्टू कोल पुत्र रामभान कोल 30 वर्ष के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 1800 रुपए जब्त कर अपराध क्रमांक 541/22 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया है।
- 5. ग्राम दादर पश्चिमी में दबिश देकर श्यामकली कोल पति पुर्जीलाल कोल 35 वर्ष के कब्जे से 19 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमत 1710 रुपए जब्त कर अपराध क्रमांक 542/22 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया है।
- 6. पटेहरा में दबिश देकर आरोपी लल्ली पटेल पुत्र रामाश्रय 32 वर्ष के कब्जे से 22 पाव देशी शराब एवं बाइक क्र. एमपी 17 एमसी 4219 को जब्तकर अपराध क्रमांक 543/22 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया है।
- 7. पथरिहा में दबिश देकर कंजलोचन सिंह पुत्र रामानुज प्रताप सिंह 38 वर्ष के कब्जे से 22 पाव देशी मदिरा कीमती 1980 रुपए जब्त कर अपराध क्रमांक 546/22 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
- 8. मुदरिया में दबिश देकर रामजी साकेत पुत्र अर्जून साकेत 55 वर्ष के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 1800 रुपए जब्त कर अपराध क्रमांक 547/22 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया है।
- 9. डगडौआ में दबिश देकर अग्रज सिंह पुत्र अवधराज सिंह 20 वर्ष के कब्जे से 23 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 2160 रुपए जब्तकर अपराध क्रमांक 548/22 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us