रादुविवि में आयोजित हुआ त्रिदिवसीय रोजगार मेला: विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज व मार्केट की आवश्यकताओं अनुसार स्वयं को करना होगा तैयार

[ad_1]
जबलपुरएक घंटा पहले
रानी दुर्गावती विवि में 11वां त्रिदिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। रोजगार मेले में कुल 22 कंपनियां शामिल हुई। जिसमें कुल रजिस्टर्ड प्रतिभागी की संख्या 1500 रहीं। वहीं कुल अभी तक 238 प्राप्त चयनित एवं शाॅर्टलिस्टेड प्रतिभागी रहें। इसमें इंटरव्यू/सीवी के द्वारा प्रथम राउंड की रिक्रूटमेंट प्रोसेस का आयोजन हुआ। फाइनल सिलेक्शन द्वितीय राउंड के बाद किया जाएगा।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज एवं मार्केट की आवश्यकताओं एवं भविष्य की चुनौतियों के अनुसार के अनुसार स्वयं को तैयार करना होगा।

कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा ने कहा विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास ही सफलता का मंत्र है और इसे उपलब्ध कराने के लिए रादुविवि कृत संकल्पित है। विश्वविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान कर नवाचारों के माध्यम से युवाओं को उनकी क्षमताओं के अनुरूप विकसित करना एवं प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार/स्वरोजगार प्रदान करना ही विश्वविद्यालय का लक्ष्य है।

प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेले में 1500 रजिस्टर्ड प्रतिभागी शामिल हुए एवं इसमें देश-विदेश की 22 कंपनियां की सहभागिता रही। संचालन डॉ. मीनल दुबे, आभार प्रदर्शन डॉ. अजय मिश्रा ने किया।
Source link