रायसेन में गणेशोत्शव की धूम: 100 स्थानों पर होगी स्थापना, समिति सदस्य पंडाल की सजावट में जुटे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Establishment Will Be Done At 100 Places, Committee Members Are Engaged In The Decoration Of The Pandal

रायसेन40 मिनट पहले

कोरोना की वंदिसे से हटने के बाद इस साल गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ शहर में मनाया जा रहा है। पिछले साल एक और जहां 6 फीट से ज्यादा की प्रतिमा शहर में विराजमान नहीं की गई थी पर इस साल शहर में लगभग 10 से 12 फीट की प्रतिमा विराजमान हो रही है। जिसको लेकर गणेश समितियों द्वारा जोरो शोरों से तैयारी की जा रही है वहीं गणेश पंडाल भी लगाए जा रहे हैं।

कल शहर में 100 स्थानों पर भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी। रायसेन शहर के गंज बाजार पाटन देव वार्ड क्रमांक 1 नरापुरा में भगवान गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है वही झांकी समिति के सदस्यों ने प्रतिमाओं को बुक कर दिया हैं कल सभी अपने-अपने मुहूर्त के अनुसार भगवान गणेश की स्थापना करेंगे।

हड़ताल का तीज पर आज घरों पर होगी पूजा

महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का निर्जल व्रत रखकर घर में पूजा-अर्चना करती है वहीं महिलाओं द्वारा रात भर भजन कीर्तन सहित अन्य धार्मिक आयोजन किए जाते हैं उसके बाद सुबह 5 बजे से मिश्र तलाबा पर पहुंचकर भगवान शिव पार्वती की प्रतिमा और पूजन सामग्री का विसर्जन किया जाता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button