चंद्रश शर्मा हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार: 19 दिन पहले दिया था वारदात को अंजाम

[ad_1]
दतिया33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दतिया के अतरेटा थाना क्षेत्र में करीब 19 दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपी को 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस के मुताबिक,11 अगस्त को गांव अतरेटा निवासी चंद्रश शर्मा जब दुकान के बाहर सो रहा था। तभी गांव के ही निवासी अरोपी राजपाल बुन्देला,अजय प्रताप बुन्देला, सूर्यप्रताप बुन्देला ने रंजिश के चलते युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने मृतक का मेडिकल परीक्षण के बाद हत्या सहित विभिन्न धाराओ में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
विवेचना के दौरान पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। वही दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ ने अरोपीयो की गिरफ्तारी पर दस-दस हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, चंद्रश शर्मा की हत्या के अरोपी राजपाल बुन्देला, अजय बुन्देला और सूर्य प्रताप बुन्देला निवासी अतरेटा सिंध नदी के बेरछाघाट पर बैठे हुए है। इस पर पुलिस ने बेरछा घाट पर दबिश देकर अरोपी को गिरफ्तार किया। साथी तलाशी लेने के दौरान आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का लोडड देशी कट्टा जब्त किया गया है।
Source link