राजगढ किले पीछे पेड़ पर मिला नरकंकाल: 15 से 20 दिन में शव बना कंकाल, धड़ से खोपड़ी अलग होकर जमीन पर गिरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • The Body Became A Skeleton In 15 To 20 Days, The Skull Separated From The Torso And Fell On The Ground

राजगढ़ (भोपाल)10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में किले के पीछे घनी झाड़ियों के बीच एक नर कंकाल पेड़ पर लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। कंकाल की मुंडी जमीन पर नीचे पड़ी हुई थी, वही धड़ पेड़ पर लटक रहा था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

पुलिस के अनुसार नर कंकाल करीब 15 से 20 दिन पुराना है। इतने दिनों से लटका शव कंकाल में तब्दील हो गया। नर कंकाल किसी अज्ञात पुरुष का है। यह अज्ञात नर कंकाल किसका और इतनी दूर किले के पीछे ऊंची पहाड़ी पर पहुंचकर आत्महत्या या हत्या कर शव को लटकाया है, इसका पता जांच के बाद चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने नर कंकाल को पेड़ से उतार कर उसके कपडे और हड्डियों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर जांच के लिए लैब में भेजा है।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अवधेश कुमेर तोमर ने बताया कि हमें नरसिंहगढ़ की पहाड़ी के एक पेड़ पर नर कंकाल लटका हुआ मिला है। जहां मौके पर पहुंच कर मुआयना करने पर शव करीब 15 से 20 दिन पुराना लग रहा है। शव पूरी तरह जीर्ण शीर्ण हालत में है। यह कंकाल किसका है, इसकी जांच के लिए डीएनए के लिए सैंपल लेकर, मौके से मिले कपड़ों को जब्त किए गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में एक माह में जो इंसान गुम हैं, उनकी जानकारी ले रही है। हमारे यहां थाने में भी दो गुम इंसान पेंडिंग है, जिनके साथ मैच किया जा रहा है ।

नरकंकाल की खोपड़ी धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गई

नरकंकाल की खोपड़ी धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गई

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button