मंगलवार को खजराना गणेश और रणजीत हनुमान के दर्शन: गजानन का सजा दरबार, ढोलक-मंजिरों के साथ हुई संकटमोचन की आरती

[ad_1]
इंदौर40 मिनट पहले
मंगलवार को खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का सुंदर श्रृंगार किया। पंचामृत से भगवान का अभिषेक कर शुद्ध घी और सिंदूर का चोला चढ़ाया। खूबसूरत नए वस्त्र गणेश जी को पहनाए, साफा बांधा। गुलाब-गेंदा के फूलों से बना हार पहनाया। लंबोदर के साथ विराजित रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ का भी आकर्षक श्रृंगार किया। उन्हें भी नए वस्त्र और फूल मालाएं पहनाई। गुलाब के फूलों से सिंहासन को सजाया। मंदिर के पुजारी पं. सतपाल महाराज के भगवान का पूजन-अर्चन कर भक्तों के साथ गणपति की आरती की। खजराना गणेश मंदिर में दूर-दूर से भक्त भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने आते है। मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसे लेकर मंदिर में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

खजराना गणेश जी का हुआ भव्य श्रृंगार
इधर, रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान का मनमोहक श्रृंगार हुआ। पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया। तेल और सिंदूर का चोला चढ़ाया। संकटमोचन को नए वस्त्र और गेंदा-गुलाब और श्वेत फूलों से बने हार पहनाए। फूल मालाओं से सुंदर सजावट की। आकड़े के पत्तों पर चंदन से जय सीता-राम लिखकर पत्तों की माला अर्पित की। गुलाब-गेंदा और विभिन्न किस्म के फूलों से भगवान के सिंहासन को सजाया, जो देखने में काफी आकर्षक नजर आया। मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने भगवान का विधि-विधान से पूजन कर भक्तों के साथ भगवान की आरती की। मंगलवार को भगवान की ढोलक और मंजिरों के साथ आरती की। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। मान्यता है कि यहां भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।

रणजीत हनुमान जी का हुआ आकर्षक श्रृंगार
Source link