सड़क हादसे में युवक की मौत: फोन पर मां से बेटा बोला- अब मैं शायद ही बचूंगा, गुस्साए परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम

[ad_1]

शिवपुरी19 मिनट पहले

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा के पास रविवार की शाम एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। युवक की मां ने बताया कि जब बेटे से आखिरी बार बात हुई, तो बेटे ने कहा कि अब मैं शायद ही बचूंगा। युवक के परिजनों ने मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने जब मांग पूरी नहीं हुई, तो परिजनों में मनपुरा चौराहे पर शव रख कर रोड को जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार मनपुरा के रहने वाले 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र सुंदरलाल जाटव बीते रोज रविवार को दोपहर के लगभग डेढ़ बजे अपने चचेरे भाई लवकुश के फोन आने की बात अपनी मां से कहकर बाइक पर सवार होकर खेत की ओर निकला था। वह दोपहर के 04:30 बजे तक घर लौट कर नहीं आया, तो उसकी मां ने दुबारा से उसे फोन लगाया। उस समय अभिषेक ने अपनी मां को बताया था कि वह अभी हाट में हैं और लवकुश, राजदीप व श्रीलाल भी उसके साथ हैं, जिसके बाद मां खाना बनाने में जुट गई।

खाना बनाने के बाद उसने फिर से एक बार फोन अपने बेटे अभिषेक को लगाया, लेकिन इस बार फोन लवकुश ने उठाया और किसी वाहन चालक से झगड़ा होने की बात कह कर फोन को काट दिया। करीब एक घंटे बाद भी जब अभिषेक घर नहीं पहुंचा, तो अभिषेक की मां ने फिर से उसके मोबाइल पर फोन लगाया। इस बार भी फोन लवकुश ने उठाया जिसके बाद लवकुश ने अभिषेक की बात उसकी मां से करा दी। अभिषेक की मां के अनुसार उसने फोन पर उससे यह कहा कि मम्मी अब मैं बच पाऊं तो ही है। मैं अब नहीं बच पाऊंगा, इसके बाद उसने कोई बात नहीं की।

परिजनों ने हत्या के शक में किया रोड पर जाम
अभिषेक को उसके पिता इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। अभिषेक की मौत को परिजनों ने संदिग्ध मानते हुए, उसकी मौत को हत्या करार दिया है। हत्या का शक भी परिजनों ने कुछ लोगों पर जाहिर करते हुए संदिग्धों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। परिजनों की मांग जब पूरी नहीं हुई, तो रिश्तेदारों के साथ मिलकर मनपुरा चौराहे पर शव को रखकर रोड़ को जाम कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब कहीं जाकर परिजन रोड से हटे।

पुलिस ने कहा- अभिषेक की मौत सड़क हादसे में हुई
इस घटनाक्रम पर भौंती थाना प्रभारी संजय मिश्रा का कहना है कि अभिषेक की मौत सड़क हादसे में हुई है। जब वह बाजार से घर की तरफ आ रहा था, तभी किसी जानवर से टकराने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका चचेरा भाई लवकुश बाइक पर पीछे बैठा हुआ था, उसके पैर में भी चोट आई है। लवकुश ने भी पूरा घटनाक्रम अब बता दिया है, फिर भी जांच की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button