जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: यातायात प्रभारी ने कहा- सड़क दुर्घटना के पिछले माह के आंकड़े डराने वाले, सड़क में पड़ी दरारे भी अहम वजह

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- The Traffic In charge Said The Figures Of The Last Month Of Road Accidents Are Frightening, The Cracks In The Road Are Also An Important Reason
अनूपपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बीते दिनों में हुए सड़क दुर्घटना और उनमें होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य को लेकर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिले में कई ऐसे ब्लैक के सपोर्ट हैं, जहां अभी भी साइन बोर्ड नहीं लगा हैं। बीते 3 दिनों में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी हैं । आज चचाई बस्ती के पास एक और दुर्घटना हुई। जिसके बाद बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे ने बैठक में कहा कि सड़क दुर्घटना का आंकड़ा डराने वाला है।
सड़क में पड़ी दरारे भी दुर्घटना की एक वजह
एमपीआरडीसी के अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के संबंध में काम किए गए हैं। शेष दूसरे कामों को आने वाले महीने में पूरा कर लिया जाएगा। एमपीआरडीसी को बनाए गए सड़कों की मॉनीटरिंग कर सड़कों में आई दरारों को भरने और कई स्थानों पर मार्ग के बीच में सड़कें धंस गई हैं, जिन्हें सड़क के लेबल में बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए। इन सड़कों का निर्माण हुए ज्यादा दिन नहीं हुए उसके बाद भी सड़कों पर दरारे आ गई।
सड़क दुर्घटना का आंकड़ा डराने वाला- यातायात प्रभारी
यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता कर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना का आंकड़ा डराने वाला है। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी रखना और उसका पालन सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि यातायात और परिवहन विभाग ने बैनर, होर्डिंग, जागरूकता रथ आदि माध्यमों से आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की अपील की जाएगी।
जिले में 27 ब्लैक स्पॉट
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 27 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिनमें विभिन्न सड़क निर्माण एजेंसियों के कामों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में किसी तरह की जनहानि न हो सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने कहा कि सड़क दुर्घटना से ग्रसित लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में दाखिल कराया जाए, जिससे उन्हें समय पर इलाज मिल सके। उन्होंने तेज गति से चलने वाले वाहनों की निगरानी करने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही।
प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से कोई जनहानि न हो, इसको लक्ष्य रखकर सड़क निर्माण विभाग और सड़क सुरक्षा विभाग प्रयास करें।
Source link