विदिशा में 7 घरों के एक साथ टूटे ताले: सोने-चांदी के जेवर सहित 3 लाख का सामान लेकर भागे चोर, जांच शुरू

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Thieves Ran Away With Goods Worth 3 Lakhs Including Gold And Silver Jewellery, Investigation Started
विदिशा19 मिनट पहले
जगन्नाथ पुरी मार्नौरा में बीती रात चोरों ने लगभग आधा दर्जन मकानों में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घरों में रखा नगदी जेवरात चोर चुरा ले गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
ग्यारसपुर के मनोरा में चोरो बीती रात आधा दर्जन से अधिक घरों के ताले तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। वहीं तीन लोगों ने चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जबकि कई लोगों के घरों के ताले टूटे थे। जिनमें संजू सेन के घर के ताले तोड़कर 2 लाख रुपए के मशरुका की चोरी हुई। वहीं, राम सिंह कुशवाह के घर में घुस कर पेटी चुरा ले गए। जिसमें 5 हजार रूपए सहित घर के सामान पर हाथ साफ कर दिए। वहीं ओमकार कुशवाहा के घर से सूटकेस का ताला तोड़कर कीमती जेवर और अनाज की टंकी में रखे नगदी और आभूषण चुराकर चंपत हो गए। चोरी की वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की बाद में FSL की टीम को बुलाकर पड़ताल शुरू कर दी। अब पुलिस ने 457 और 380 धाराओं के अंतर्गत मुकदमा कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

Source link