सिंधिया बोले-कांग्रेस जर्जर हो चुकी है…: गुना में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए रवाना होने से पहले कांग्रेस पर ली चुटकी

[ad_1]

ग्वालियर27 मिनट पहले

  • तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य के इस्तीफा देने पर दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस की हालत बहुत जर्जर हो चुकी है। गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेता जिन्होंने अर्द्धशतक सालों तक कांग्रेस में रहकर काम किया। अब वह आजाद हो गए हैं। उनको में आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बयान तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य एमए खान के कांग्रेस से इस्तीफा के बाद पूछे गए सवाल के जवाब में कही है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सदस्य हूं। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।
केन्द्रीय नागरिग उड्‌डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन के प्रवास पर ग्वालियर-चंबल अंचल में हैं। शनिवार को उन्होंने श्योपुर, सबलगढ़, मुरैना-भिंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया था और बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की थी। रविवार दोपहर वह गुना, बामोरी के दौरे के लिए निकल गए हैं। उससे पहले केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर साहित्य उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए IITTM संस्थान पहुंचे। यहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण कदम उदभव के द्वारा लिया गया है। गवालियर में एक बहुत पुरानी वैभव रही साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में अच्छी पहल है। अन्य शहर में साहित्य का उत्सव मनाया जाता था वैसा अब ग्वालियर में भी मनाया जाएगा। आज कार्यक्रम में देश-विदेश के साहित्यकार मौजूद हैं।
नींव की मौत पर बोले दुख हैं हम उसे बचा नहीं पाए
– ग्वालियर के व्यवसायी मनोज अग्रवाल के बेटे नींव अग्रवाल (17) की थाईलैंड के फुकेत में दुर्घटना में मौत पर सिंधिया ने कहा है कि उन्होंने बहुत कोशिश की। दूतावास से लेकर नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय ने भी प्रयास किए, लेकिन आज वो बच्चा हमारे बीच नहीं है। हम उसे बचा नहीं पाए इसका दुख हमेशा रहेगा।
एमए खान के इस्तीफा देने पर कहा कांग्रेस की हालत खराब
– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से जब पूछा गया कि तेलंगाना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य एमए खान ने आज इस्तीफा दे दिया है और पार्टी को लिखे पत्र में कई आरोप लगाए हैं तो सिंधिया का कहना था कि कांग्रेस की क्या हालत है सब जानते हैं। कांग्रेस जर्जर हो चुकी है। उन्होंने गुलाम नबी आजाद का उदाहरण देकर कहा 50 साल के लगभग कांग्रेस में गुजारने के बाद अब वह आजाद हुए हैं। उनको आगे के भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
गुना से भोपाल फिर दिल्ली के लिए होंगे रवाना
-रविवार दोपहर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गुना, बामोरी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर वहां के लोगों से मुलाकात करेंगे और गुना से सीधे भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल में कुछ लोगों से मुलाकात करने के बाद वह सीधे नईदिल्ली के लिए रवाना होंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button