बोरे में मिली लाश से फैली सनसनी: एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, पुलिस का दावा- जल्द करेंगे खुलासा

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाजापुर जिले के ग्राम दुधाना में बोरे में मिली लाश के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि अभी आरोपी के बारे में पुलिस को कोई सबूत या जानकारी नहीं मिली है। पुलिस प्रयास कर रही हैं। एसपी जगदीश डाबर भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी जुटाने के साथ ही आसपास का भी निरीक्षण किया। मोहन बड़ोदिया पुलिस को मामले के खुलासे के निर्देश दिए।

दरअसल, शुक्रवार को मोहन बड़ोदिया पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम दुधाना में नाले के पास एक बोरा है, जिसमें किसी का शव है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो उसमें एक युवक का शव मिला। जिसकी शिनाख्त राजेश पिता सिद्धूलाल निवासी दुधाना के रूप में हुई। पुलिस ने जब शव की जांच की तो उसके सिर पर एक दर्जन से अधिक घाव थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला भी दर्ज किया है।

एसपी जगदीश डाबर ने भी मामले को गंभीरता से लिया और खुद घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से चर्चा की और घटनास्थल सहित आसपास के इलाके का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मोहन बड़ोदिया पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान एसडीओपी दीपा डोडवे, टीआई सौरभ शर्मा सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button