झोलाझाप बंगाली डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत: पन्ना के सलेहा का मामला, परिजन बोले- बॉटल और इंजेक्शन लगाते ही ज्यादा बिगड़ गई तबीयत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Panna
- Panna’s Case Of Saleha, The Family Said Health Worsened As Soon As Bottle And Injection Were Given
पन्ना44 मिनट पहले
पन्ना जिले में जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक खोलकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिससे लोगों की जान पर खतरा बना रहता है। ताजा मामला पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र का है। यहां पर एक बंगाली झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक नवविवाहिता की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के सलेहा में इटवां खिरवा गांव की 26 वर्षीय महिला रीना बैन पति रवि बैन की शनिवार की सुबह अचानक तबियत खराब हो गई। जिसे परिजन इलाज के लिए सलेहा ले गए। जहां पर प्राइवेट झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की क्लिनिक में दिखाया, और डॉक्टर ने महिला को बॉटल एवं इंजेक्शन लगाए। जिससे महिला की हालत और बिगड़ने लगी। इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद परिजन महिला को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने महिला मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इस मामले पर झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
थाना प्रभारी बोले-पीएम रिपोर्ट के बाद होगी कार्यवाही
सलेहा थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि परिजनों के कहने पर महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Source link