दबंग विधायक रामबाई के पति की जमानत खारिज: हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में विधायक के पति, देवर और अन्य परिजन जेल में हैं बंद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- MLA’s Husband, Brother in law And Other Family Members Are In Jail In The Murder Of Congress Leader Devendra Chaurasia.
दमोह3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया
पथरिया की दबंग विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह, देवर चंदू सिंह अन्य परिजनों की जमानत अर्जी एक बार फिर हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यह सभी लोग दमोह जिले के चर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में जेल में बंद है।
इस मामले में पैरवी कर रहे अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया कि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के मुख्य नामजद आरोपी चंदू सिंह, गोविंद सिंह, संदीप तोमर और भान सिंह की जमानत एक बार फिर से निरस्त कर दी है। दरअसल, आरोपियों ने तीन साल की जेल की अवधि और गवाहों की न्यायालय में साक्ष्य हो जाने और एक दो गवाहों द्वारा अभियुक्तों की पहचान की मामूली भूल को आधार बनाकर जमानत मांगी थी।
वरिष्ठ अधिवक्ता खरे ने दलील दी कि आरोपी राजनैतिक रसूख रखते हैं। जमानत के बाद साक्ष्य प्रभावित कर सकते हैं। न्यायालय को ये भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट में आरोपी गोविंद सिंह और चंदू सिंह की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है। इसके अलावा गोविंद सिंह की सभी जमानतें सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दी है। इन आरोपियों पर पहले से हत्याकांड के मामलों में तिहरे आजीवन कारावास की सजा बोली गई है।
Source link