सागर के स्कूली वाहनों में लगे एक्सपायरी अग्निशमन यंत्र: चेकिंग में ओवरलोड मिली स्कूली बसें, CCTV कैमरे और न ही मिला फर्स्ट ऐड बॉक्स

[ad_1]
सागर31 मिनट पहले
स्कूली बसों की जांच करते हुए अधिकारी।
सागर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस और परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की चेकिंग की। जांच के दौरान स्कूली वाहनों की फिटनेस और सुरक्षा के संसाधनों की जांच की गई। जिसमें ज्यादातर वाहनों में मापदंड के अनुसार सुरक्षा के इंतजाम नहीं मिले। लापरवाही बरतने पर परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों को जब्त किया है। वहीं कुछ के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम ने पुलिस विभाग की टीम के साथ सिविल लाइन-मकरोनिया मार्ग पर स्कूली वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान स्कूली बसें, मैजिक, ऑटो रोके गए। जिनमें बच्चों की सुरक्षा के इंतजामों की जांच की गई। जांच के दौरान दो स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे मिले।
वहीं एक स्कूली वाहन में एक्सपायरी डेट का अग्निशमन यंत्र लगा हुआ मिला। इसके अलावा बसों में सीसीटीवी कैमरे, फर्स्ट ऐड बॉक्स व आपातकालीन गेट की सुविधाएं नहीं मिलीं। आपातकालीन गेट बंद थे, जो किसी विपरीत परिस्थितियों में बच्चे नहीं खोल सकते थे। लापरवाही देखते हुए विभाग ने स्कूली वाहनों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा कराया है। चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को आने-जाने में उपयोग होने वाले स्कूली वाहन में होने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही बच्चों से उनकी समस्याएं पूछी।
एआरटीओ गौतम ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूली बसों समेत अन्य वाहनों की जांच की गई। कुछ वाहनों में ओवरलोडिंग तो कुछ में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं मिले। ऐसे वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं कुछ वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेेगी।
Source link