सीहोर में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा: बाढ़ प्रभावित जिलों की हुई समीक्षा, पांच लाख रूपए का आकस्मिक फंड कराया उपलब्ध

[ad_1]

सीहोर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर। प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना कंपनी का प्राथमिक लक्ष्य है और इसकी पूर्ति के लिए किसी भी प्रकार के साजो-सामान एवं फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। कंपनी द्वारा प्राथमिक तौर पर प्रत्येक वृत्त को पॉंच-पॉंच लाख रूपये का आकस्मिक फंड उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही अतिरिक्त निधि भी उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी कार्यक्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर, पोल एवं लाईनों को चिन्हित कर दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित नर्मदापुरम्, सीहोर, विदिशा,सहित सभी जिलों में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने सभी महाप्रबंधकों से ट्रांसफार्मर, केबल, कंडक्टर, पिन इन्सुलेटर आदि सामग्री की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की और कहा कि सभी एरिया स्टोर से सभी जरूरी सामान रिलीज करा दिया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने सम्मानीय बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है और इसी दिशा में कंपनी कार्मिकों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। बाढ़ की स्थिति में जलभराव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति सामान्य करने कुछ समय लग सकता है इसलिए उपभोक्ताओं से अपील है कि वे धैर्य बनाये रखें एवं बिजली कंपनी को आपूर्ति सामान्य करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button