खरगोन जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा: भोपाल हुई कांग्रेस की बैठक, विधायक विधानसभा क्षेत्र पर करेंगी फोकस

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

झूमा सोलंकी
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। गत दिनों भोपाल हुई बैठक में खरगोन जिले की कांग्रेस अध्यक्ष झूमा सोलंकी ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले पर काम कर रही है। इसी के तहत जो विधायक के साथ ही जिला अध्यक्ष पद पर आसीन थे। उन विधायकों से इस फार्मूले के तहत इस्तीफे लिए जा रहे है।
इसके पीछे मुख्य कारण कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर सके और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए नींव तैयार कर सके। झुमा सोलंकी के इस्तीफे के बाद अब जिले नए जिला अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस ने पार्टी स्तर पर प्रक्रिया तेज कर दी है।
कुछ दिनों पहले कसरावद रोड स्थित एवीडीए रेस्टहाउस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी प्रवीण पटेवा राजस्थान शहर प्रवास पर पहुंचे थे और रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक ली थी। इस दौरान भीकनगांव विधायक झुमा सोलंकी भी मौजूद रही।

बैठक में दौरान प्रवीण पटेवा ने जिला कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस 2023 में एकजुट होकर मजबूती के साथ प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।
सोलंकी ने कहा कि जिले में कांग्रेस चुनावी मुड में अभी से आ गई है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता के बीच केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामी पहुंचाने और 23 में कांग्रेस पर भरोसा कायम रखने के लिए पहुंच रहा है।
विधायक सोलंकी ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया
विधायक झूमा सोलंकी ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है। विधानसभा को मजबूत करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई गई है। वहीं जिलाध्यक्ष को लेकर विधायक सोलंकी ने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल विधायक सोलंकी भोपाल में ही है। वे शनिवार को शहर लौट सकती है।
बैठक में लोकसभा प्रत्याशी गोविंद मुजालदे, संजय पटेल विधायक प्रतिनिधि सचिन यादव, रवि नाइक सहित सेवादल जिलाध्यक्ष, महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस, एनएस युआई सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Source link