पेट दर्द से परेशान रहती थी महिला, डॉक्टरों ने पेट से निकाला तीन किलो का सिस्ट –

बलौदाबाजार,24 अगस्त। जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार के डाक्टरों की टीम ने 61 वर्षीय महिला के पेट से लगभग तीन किलो से ज्यादा का मांस का गोला निकाल उसे नई जिंदगी दी है. जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता वर्मा और उनकी टीम ने मिलकर ग्राम छपोरा निवासी केजाबाई के पेट का आपरेशन कर तीन किलो वजनी गोला निकाला. महिला के परिजनों ने बताया कि दिसंबर महीने से केजाबाई को पेट दर्द की शिकायत थी. कई जगह दिखाने पर भी ईलाज नहीं हुआ. घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी. ऐसे में हम लोग जिला चिकित्सालय आए और यहां दिखाए. तब जाकर कुछ राहत मिली. परिजनों ने बताया कि केजाबाई अभी पूर्णतः स्वस्थ है. उनका कहना है कि जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और स्टाफ पूरा सहयोग कर रहे हैं, व्यवस्था बहुत अच्छी है. सिविल सर्जन डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया कि पीड़ित महिला की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह कई जगह से वापस आ चुकी थी. ऐसे मे हमारे यहां पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता वर्मा और हमारी टीम ने उसका सफल आपरेशन कर तीन किलो का सिस्ट निकाला है. महिला अभी स्वास्थ्य लाभ ले रही है. उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में लगातार सिजेरियन सहित अन्य ऑपरेशन किए जा रहे हैं. वहीं मिल रही सुविधा को देख हमारी OPD महीने में आठ हजार के लगभग पहुंच चुकी है. इसके अलावा छोटे-छोटे ऑपरेशन हर दिन हो रहे हैं.



Source link

Related Articles

Back to top button