एसबीआई सेवा केंद्र में हुई लूट, ग्राहक बनकर आये थे लुटेरे –

राजधानी रायपुर,24। अगस्त के फाफाडीह चौक पर स्थित एसबीआई (State Bank Of India)सेवा केंद्र (Custome Service Point) से लूट का मामला सामने आया है। अज्ञात लुटेरे ग्राहक बनकर सेवा केंद्र संचालक पर हथौड़ी से हमला कर दिया। जिससे केंद्र संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद अज्ञात लुटेरे केंद्र में रखी नगदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी (cctv)में कैद हुई लूट की पूरी वारदात। गंज थाना में लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज। जांच में जुटी पुलिस।

https://www.youtube.com/watch?v=LCCaG7Mspio



Source link

Related Articles

Back to top button