नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : अलग-अलग मामलों में 5 तस्कर गिरफ्तार, 6 किलो गांजा जब्त

रायपुर 22 अगस्त । नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस का अभिया जारी है। इसी अभियान के तहत एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम ने रायपुर के अलग-अलग स्थानों में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों की पतासाजी करते हुए 5 आरोपियों को 6 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 64,000/- के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु संबंधित थानो में सुपुर्द किया।
विवरण निम्नानुसार है-
थाना धरसींवा के अपराध क्रमांक 432/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी मोह0 रियाज पिता ताज मोह0 उम्र 40 साल निवासी सिलयारी थाना धरसींवा रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 10,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई।
थाना उरला के अपराध क्रमांक 401/22 धारा 20ए नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी अमन कुमार देवदास पिता दुर्गा प्रसाद देवदास उम्र 21 साल निवासी न्यू गांेदवारा थाना खमतराई रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 900 ग्राम गांजा कीमती 9,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई।