Adani Foundation के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

अम्बिकापुर, 22 अगस्त । परसा ईस्ट और केते बासेन (पीईकेबी) कोयला खदान के आसपास के ग्रामों में अदाणी फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सामाजिक सरोकारों के ग्राम साल्ही, परसा, बासेन के अलावा ग्राम तारा, घाटबर्रा, जनार्दनपुर, फत्तेपुर सहित कुल 13 ग्रामों में नियमित तौर पर चिकित्सा शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जीवन में  स्वास्थ्य का महत्व सर्वोपरि है जो लोगों के कल्याण और समृद्धि में योगदान देता है। इसी उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए नियमित रूप से ग्रामीण स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है।

इन शिविरों में अदाणी इंटरप्राइजेज के अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा रक्तचाप और मधुमेह के परीक्षण के साथ-साथ मरीजों का इलाज किया जाता है और उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी जाती है। उन्हें बीमारियों से निजात  दिलाने  के लिए आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त में दी जाती है। नियमित चिकित्सा शिविर की शृंखला में अगस्त महीने में अब तक कुल 27 शिविर आयोजित किये जा चुके हैं  जिसमें 600 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के साथ निःशुल्क दवाइयां दी गई।   

आरआरवीयूएनएल के सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और ग्रामीण संरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित है। अदाणी फाउंडेशन के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों में गत वर्ष से गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ग्राम पंचायत साल्हि में चिकित्सा केंद्र के साथ-साथ आसपास के ग्रामों में चलित चिकित्सा वाहन के द्वारा घर-घर पहुंचकर  चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अलावा गुणवत्ता युक्त शिक्षा के क्षेत्र में एक मात्र सीबीएसई बोर्ड आधारित अदाणी विद्या मंदिर, साल्हि के कक्षा 10 वीं के पांच विद्यार्थियों ने अभी हाल ही में घोषित शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने-अपने ग्राम तथा माता-पिता का नाम रौशन किया है।

Related Articles

Back to top button